Khabarwala 24 News Hapur: Hapur बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम होशियारपुर गढ़ निवासी एक युवक की नौकरी लगवाने के नाम पर आरोपियों ने दो लाख रुपये ठग लिए। सरकारी अस्पताल का फर्जी नियुक्ति पत्र भी आरोपियों ने पीड़ित को दे दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
ग्राम होशियारपुर गढ़ी निवासी प्रमोद ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पड़ोस के गांव भडंगपुर निवासी अमित कुमार व रिंकू ने उससे दो लाख रुपये वेयरहाऊस या सरकारी हस्पिटल स्याना में जनरेटर ओपरेटर में नौकरी दिलाने के नाम पर लिए। जिसके बदले में उसे एक खाली चेक जमानत के तौर पर दिया था । आरोपियों ने न तो उसकी नौकरी लगवाई और न ही उसके पैसे वापस दिए। बैंक में चैक डाला तो वह बाउंस हो गया।
पुलिस ने शुरू की जांच (Hapur)
आरोपियों ने पीड़ित को कई प्रकार के फर्जी नियुक्ति पत्र दिए। उस नियुक्ति पत्र को लेकर वह सरकारी अस्पताल गया तो वहा पता चला की की नियुक्ति पत्र फर्जी है। आरोपियों ने झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी। थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।