Khabarwala 24 News Hapur: Hapur गुरुदेव सर्व श्री सुशांत सिंह तोमर का बालाजी दरबार मुरादाबाद में 5 मई को आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में दिल्ली समेत यूपी के विभिन्न जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
बालाजी दरबार में संकीर्तन भी चला तथा श्रद्धालुओं के दुखों का निवारण बताया कि बालाजी महाराज की श्रद्धा से पूजा करने पर उसके सभी दुख दूर हो जाएंगे । भक्तों ने भी बाबा जी के दरबार में बड़ा अच्छा महसूस किया तथा गुरुजी से विनती की कि वह आगामी समय में भी बाबा जी का दरबार मुरादाबाद में लगाया जाए।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर निशांत कालरा, प्रशांत कालरा,अनिल ढींगरा,नीलम,रीतू,रचना,पारूल एवं अन्य भक्तगण उपस्थित रहे ।