Khabarwala 24 News Hapur: Hapur कंपोजिट स्कूल हरसिंहपुर में बृजनाथपुर शुगर मिल के डिप्टी मैनेजर राकेश कुमार बहल की पुत्री कृति बहल ने अपना जन्म दिवस विद्यालय के बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया।
बच्चों को बांटे गिफ्ट
कृति बहल ने विद्यालय में उपस्थित 186 छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को गिफ्ट पैकेट कॉपियां एवं पैन वितरित किए । विद्यालय के स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने कृति बहल को उनके जन्मदिवस पर बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।
आभार व्यक्त किया (Hapur)
खंड शिक्षा अधिकारी रचना सिंह ने कृति बहल को बधाई देते हुए कहा कि अपनी खुशियों में विद्यालय के छात्र छात्राओं को शामिल करना प्रशांसनीय है, विद्यालय के प्रधानाध्यापक डा.अकील अख्तर ने राकेश कुमार बहल एवं उनके परिवार के प्रति आभार प्रकट किया।