Khabarwala 24 News Hapur: Hapur CDO Inspection मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार द्वारा विकास खंड हापुड़ के ग्राम बनखंडा में गो आश्रय स्थल पर संरक्षित गोवंशों को ग्रीष्म ऋतु एवं लू प्रकोप से बचाव के पुख्ता इंतजाम का निरीक्षण किया गया।
साफ सफाई सुनिश्चित की जाए (Hapur CDO Inspection)
मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ग्राम बनखंडा में पहुंचे। जहां उन्होंने निरीक्षण के समय पाया गया कि पशुओं को पर्याप्त मात्रा में पानी, चारा आदि मात्रा में उपलब्ध था। पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 23 मार्च को पशुओं का एफ.एम.डी टीकाकरण कराया जा चुका है। सभी पशुओं का शेड में रखा पाया गया। भूसा भी पर्याप्त मात्रा में पाया गया। ग्राम सचिव ने बताया कि इस गांव में 50 कुतंल भूसा दान से प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष 32 कुतंल भूसा दान में प्राप्त हो गया है। निर्देश दिये गये कि लोगो को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक भूसा दान में प्राप्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये एवं गोशाला में पर्याप्त साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
पथ मार्ग ठीक कराएं (Hapur CDO Inspection)
ग्राम में मनरेगा से कराए जा रहे तालाब कार्य की जांच की गई जिसमें पाया गया कि तालाब के चारो ओर पथमार्ग की ईटे धस गई है एवं ईटे उखड कर कम हो गई है। साफ-सफाई भी ठीक किए जाने की आवश्यकता है। ग्राम सचिव को निर्देश दिये गये कि तत्काल पथमार्ग ठीक कराये एवं साफ-सफाई भी कराए।
गांव में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराएं (Hapur CDO Inspection)
ग्राम वासियों द्वारा ग्राम में तैनात सफाईकर्मी द्वारा सफाई ठीक नहीं करने की शिकायत की गयी जिसके कम में ग्राम सचिव को निर्देश दिये गए कि वह कल ही टीम लगाकर सम्पूर्ण ग्राम की सफाई कार्य सुनिश्चित कराएं
लू से बचाव से पुख्ता इंतजाम मिले (Hapur CDO Inspection)
चिकित्सा क्षेत्र में लू-प्रकोप की व्यवस्था देखी गयी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिखैडा में लू से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। निरीक्षण के समय लू से पीडित मरीज से जानकारी प्राप्त की गयी जिनके द्वारा अब स्वास्थ्य ठीक होने से अवगत कराया गया।
आरओ ठीक कराने के दिए निर्देश (Hapur CDO Inspection)
उच्च प्राथमिक विद्यालय बनखंडा का भी निरीक्षण किया गयां निर्देश दिए गए कि बच्चों की उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित की जाए एवं पढाई स्तर में अच्छा प्रदर्शन करायें। विद्यालय में आर०ओ० खराब अवस्था में पाया गया। ग्राम सचिव को निर्देश दिये गये कि तत्काल उसे ठीक कराकर कियाशील अवस्था में लाए।
यह रहे मौजूद (Hapur CDO Inspection)
निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी , सहायक विकास अधिकारी बिशन सक्सेना , पशुधन प्रसार अधिकारी, ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान मौके पर मौजूद थे।