Monday, March 17, 2025

Hapur थाना प्रभारी के फोन पर धमकी देने के आरोप में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News Hapur: Hapur थाना हापुड़ देहात प्रभारी निरीक्षक के सीयूजी नंबर पर फोन कर दुर्घटना के एक मामले में आरोप लगाते हुए धमकी देने के मामले में शोषित क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने समेत दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

क्या है पूरा मामला (Hapur)

थाना हापुड़ देहात प्रभारी महेंद्र सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 21.4.2024 की रात को मेरठ रोड पर पुलिस लाइन के सामने मोटरसाइकिल पर अपने साथी सिपाही सत्येंद्र सिंह के साथ जाते समय अजात आयशर कैण्टर से टकराकर 35बटालियन बी कंपनी पीएसी के सिपाही अंकित राव की मृत्यु हो गई थी तथा उसके साथी सत्येंद्र को गंभीर चोटे आई थी। मृतक सिपाही अंकित राव के भाई रूप सिंह के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात चालक के मुकदमा दर्ज किया गया था।

अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक शरद यादव के सुपुर्द की गई। काफी प्रयास करने के बाद घटना में प्रयुक्त गाड़ी आईसर कैंटर प्रकाश में आई और गाड़ी मालिक को 133 एमवी एक्ट का नोटिस देने के बाद चालक रविंद्र निवासी 1078 इंदिरा नगर थाना ब्रह्मपुरी जनपद मेरठ का नाम प्रकाश में आया। 14 मई को चालक ने न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी जमानत स्वीकृत कराई।

पुलिस पर लगाए आरोप (Hapur)

रिपोर्ट में बताया गया कि इस प्रकरण को लेकर 18 मई की रात को लगभग साढ़े ग्यारह बजे बजे उनके सीयूजी मोबाइल नंबर पर फोन नंबर एक फोन आया एवं बताया कि वह शोषित क्रांति दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गौतम निवासी शर्मा नगर थाना सिविल लाइन जनपद मेरठ से बोल रहा हूं। मुलजिम की बाहर से बाहर जमानत हो गई है। आपने इस मामले में एससी / एसटी एक्ट नहीं लगाया है।

थाना प्रभारी ने कहा कि एक्सीडेंट में एससी / एसटी एक्ट नहीं लगता है। इसके साथ ही उनपर कई गंभीर आरोप लगाए । आरोपी ने सोशल मीडिया पर व मोहल्ला अंबेडकरनगर निवासी रोहित ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर थाना प्रभारी निरीक्षक व विवेचक को अपमानित भी किया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Hapur)

पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी मेरठ निवासी रविकांत गौतम व मोहल्ला अंबेडकरनगर थाना देहात जिला हापुड़ निवासी रोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hapur थाना प्रभारी के फोन पर धमकी देने के आरोप में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज Hapur थाना प्रभारी के फोन पर धमकी देने के आरोप में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज Hapur थाना प्रभारी के फोन पर धमकी देने के आरोप में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज Hapur थाना प्रभारी के फोन पर धमकी देने के आरोप में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज Hapur थाना प्रभारी के फोन पर धमकी देने के आरोप में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज Hapur थाना प्रभारी के फोन पर धमकी देने के आरोप में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज Hapur थाना प्रभारी के फोन पर धमकी देने के आरोप में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज Hapur थाना प्रभारी के फोन पर धमकी देने के आरोप में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles