Khabarwala24 News Hapur : Hapur दानवीर योद्धा भामाशाह जयंती को कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारी कल्याण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में सबसे अधिक टैक्स देने वाले उद्यमियों और अन्य व्यापारियों को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सात लाभार्थियों को पोपकार्न बनाने की मशीन निश्शुल्क दी गई। इस दौरान एक जनपद एक उत्पाद का स्टाॅल भी लगाया गया।
इन्हें किया गया सम्मानित
मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आईपीएम इंडिया हाॅलसेलर ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटे, सिंभावली शुगर मिल, डेरी क्राफ्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को सबसे ज्यादा टैक्स देने के लिए भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उद्यमी पुनीत अग्रवाल, राजीव गोयल, शिवम् आदि व्यापारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सात लाभार्थियों को पोप कॉर्न बनाने की मशीन निशुल्क वितरित की गई।
प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया (Hapur)
व्यापारी नेता ललित छावनी वालों ने प्रदेश सरकार का भामाशाह की याद में व्यापारी कल्याण दिवस मनाने पर आभार व्यक्त किया। व्यापारी नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह भामाशाह ने देश की सेवा की उसी तरह व्यापारी भी सरकार को टैक्स देकर देश सेवा कर रहा है। हापुड़ स्माॅल स्कैल एसोसिएशन के अध्यक्ष व हापुड व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के महामंत्री अमन गुप्ता ने कहा कि जब अकबर से महाराणा प्रताप सब कुछ हार गऐ थे व जंगल में घास की रोटी खा रहे थे जब भामाशाह ने अपनी सारी दौलत महाराणा प्रताप को दे दी । उस दौलत से कई साल तक युद्ध हुआ भारत देश में दो दान देने वाले हुऐ है पहले कर्ण दूसरा भीमाशाह हुऐ भीमाशाह व्यापारी थे।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
बैठक में अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार, उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह, डिप्टी कमिश्नर लालचंद, डा. संजीव पाठक, अजय पांडे असिस्टेंट कमिश्नर जितेंद कुमार, यतींद्र कुमार राज्य कर अधिकारी संदीप सक्सैना, रवींद्र कुमार, व्यापारी नेता ललित अग्रवाल छावनी वाले, राजीव गर्ग दतियाना वाले, संजय अग्रवाल, बिजेंद्र पंसारी, अमन गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता, प्रदीप गर्ग, दीपक बंसल, राजीव अग्रवाल, शांतनु सिंगल आदि बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।