kabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ नगर पुलिस ने मोहल्ला मजीदपुरा में फायरिंग और पथराव के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दोनों पक्षों के अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जदीद चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला मजीदपुर गली नंबर सात के पास कुछ युवक एक दूसरे पर पथराव व फायरिंग कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि सादिक पिस्टल से शावेज पर व वाजिद तमंचे से दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति के ऊपर फायरिंग कर रहे थे। इसके अलावा नदीम व नदीम सैफी व दूसरे पक्ष का जफर, शावेज व पांच अज्ञात युवक एक दूसरे पर जान से मारने की नियत से एक दूसरे पर पथराव व फायरिंग कर दहशत फैला रहे थे।
इनके खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा (Hapur)
चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने सादिक, वाजिद, नदीम, नदीम सैफी, जफर, शावेज व पांच अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दो अक्टूबर को कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में तीन आरोपी मोहल्ला अलीनगर निवासी सादिक, वाजिद और मोहल्ला मजीदपुरा निवासी नदीम कि घायल अवस्था में गिरफ्तार किया था।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी (Hapur)
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पथराव के मामले में फरार चल रहे हाजी फुरकान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में फरार अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।