Khabarwala 24 News Hapur: Hapur एलायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में बाल दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दिवस पर संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य स्कूली बच्चों की ड्रेस में आए थे । कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
बच्चे देश के भविष्य (Hapur)
संस्था की अध्यक्ष मधु गर्ग ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं । बच्चे ही आने वाला कल हैं । कोषाध्यक्ष पारुल अग्रवाल ने कहा कि हम सभी को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि हम सभी बच्चों के लिए स्वस्थ वातावरण प्रदान करें जिससे बच्चे देश को बेहतर सेवा प्रदान करें।पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ आराधना बाजपेई ने कहा कि बच्चे और देश का भविष्य एक दूसरे पर निर्भर करता है।बच्चे किसी भी देश की बहुमूल्य सम्पत्ति होते हैं।बच्चोंको राष्ट्र के उन्नयन में महत्वपूर्ण माना जाता है।
स्कूली दिनों की याद आ गई (Hapur)
पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सिमरन गोयल ने कहा देश को सही रास्ते पर चलाने के लिए युवाओं का बड़ा योगदान होता है। अनीता गुप्ता ने कहा कि इस भव्य समारोह से हम सभी लोगों को बचपन के स्कूली दिनों की याद आ गई। अर्चना कंसल ने कहा बच्चों का भोलापन हम सभी को भाता है। हम सभी को यह सीख बच्चों से लेनी चाहिए।
यह रहे मौजूद (Hapur)
इस अवसर पर मधु गर्ग,पारुल अग्रवाल,डा आराधना बाजपेई,भावनीता,दीपाली मित्तल,सुषमा खन्ना, सिमरन गोयल,कुसुम गोयल, अर्चना कंसल,पूनम करनवाल,रजनी बंसल,निशा जैन,अनीता गुप्ता,उर्मिला शर्मा, उपस्थित थे।