Khabarwala 24 News Hapur: Hapur यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित शैलेष फॉर्म कॉलोनी के कट के सामने रविवार की रात को सड़क पार करते समय एक अज्ञात वाहन ने पैदल घर जा रहे व्यक्ति को रौंद दिया। हादसे में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को आनन फानन में अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
क्या है पूरा मामला (Hapur)
जानकारी के अनुसार रविवार की रात को पुलिस को सूचना मिली कि अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को राष्ट्रीय राजमार्ग 9 स्थित शैलेष फॉर्म कॉलोनी के कट के सामने पैदल घर जा रहे व्यक्ति को रौंद दिया। सूचना मिलने पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आनन फानन में घायल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की हुई शिनाख्त (Hapur)
पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त जिला कानपुर देहात थाना गजनेर गांव सराय निवासी राजन भदौरिया के रूप में हुई है। शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेजों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही अज्ञात वाहन चालक को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।