KHABARWALA 24 NEWS Greater Noida crime news: पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ग्रेटर नोएडा निवासी अनिल दुजाना का खौफ खत्म हो गया है, लेकिन अभी भी सुंदर भाटी का खौफ लगातार जारी है। ग्रेटर नोएडा में एक व्यापारी से सुंदर भाटी के नाम पर 5.65 लाख रुपए का सामान ले लिया और पैसे मांगने पर पीड़ित व्यापारी के साथ गालीगलौच कर हमला कर दिया और हत्या करने की धमकी दी। पीड़ित व्यापारी की गुहार पर बीटा-2 कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज की गई है।
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार अजय कुमार नामक व्यक्ति ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमें के अनुसार साइट-4 में उनकी कन्हैया टिंबर एंड प्लाइवुड के नाम से एक फर्म है। उनकी फर्म पर सिद्धि विनायक शुक्ला नामक व्यक्ति कुछ समय पूर्व सामान खरीदने आया। उसने करीब 5 लाख 65 हजार रुपए का समान उधार लिया। उसने एक महीने में पैसे भुगतान करने का वादा किया। जिस कंपनी के नाम बिल हुआ उसका नाम सिद्धि विनायक है।
पैसा मांगना पड़ा भारी, मिली हत्या की धमकी
पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि एक महीने के बाद फोन किया तो आरोपी ने आगे की तारीख की गुजारिश की। इस पर उन्होंने 15 दिन का और समय दे दिया। इसी तरह वह बार बार काफी समय लेता रहा। पीड़ित ने मुकदमें में बताया कि हद तो तब हो गई जब आरोपी ने पैसे देने से इंकार कर दिया। वह जब आरोपी के आवास पर गए तो गाली गलौच कर उनपर हमला कर दिया और हत्या की धमकी दी और दुजाना और सुंदर भाटी गैंग से संपर्क होना बताया। पीड़ित व्यापारी अजय कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।