Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz आज के समय में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स की बेहद जरूरत होती है। जनरल नॉलेज सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है, यह हमारी सोच को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का जरिया है।
चाहे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हो या रोजमर्रा की बातचीत में अपनी एक बेहतरीन छाप छोड़ने की चाह, जनरल नॉलेज का महत्व हर जगह है। आज की इस जीके क्विज में हम कुछ ऐसे तथ्यों, घटनाओं और सामान्य ज्ञान की बारीकियों पर नजर डालेंगे, जो न सिर्फ आपको हैरान करेंगे, बल्कि आपकी जानकारी का दायरा भी बढ़ाएंगे, तो चलिए शुरू करते हैं…
सवाल 1- कोणार्क सूर्य मंदिर के कहां स्थित है?(GK Quiz)
जवाब1 – कोणार्क सूर्य मंदिर उड़ीसा में स्थित है।
सवाल2 – क्या है जिसे सब बच्चे खाते हैं, लेकिन पसंद नहीं करते? (GK Quiz)
जवाब 2- बच्चे डांट या मार पसंद नहीं करते हैं।
सवाल 3- वो कौन सा मेटल है, जिसे चाकू से काटा जा सकता है? (GK Quiz)
जवाब 3- दरअसल, उस मेटल का नाम है सोडियम , जिसे चाकू से काटा जा सकता है।
सवाल4 – भारत के किस शहर में सास-बहू मंदिर स्थित है? (GK Quiz)
जवाब 4- दरअसल, राजस्थान के उदयपुर शहर में ही सास-बहू मंदिर स्थित है।
सवाल 5- दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल कहां है? (GK Quiz)
जवाब 5- दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल भारत के लखनऊ में स्थित है।
सवाल 6- मोबाइल फोन को हिंदी में क्या कहा जाता है? (GK Quiz)
जवाब 6- मोबाइल फोन को हिंदी में दूरभाष यंत्र कहते हैं।
सवाल 7- किस देश में लोगों के नीली जींस पहनने पर बैन लगा हुआ है? (GK Quiz)
जवाब 7- नॉर्थ कोरियन्स ब्लू जींस नहीं पहन सकते। दरअसल, जींस को अमेरिकी साम्राज्यवाद का प्रतीक माना जाता है और उत्तर कोरिया अमेरिका को कट्टर दुश्मन मानता है। पहले जींस नीली ही हुआ करती थी, इसलिए ब्लू जींस पर अब तक पाबंदी लगी है।