Khabarwala 24 News New Delhi: GK Quiz जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े यूपीएससी, एसएससी, बैंकिग, रेलवे जैसे सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते हैं। इन सभी के लिए जीके की तैयारी करनी पड़ती है। इन्हीं प्रश्नों के आधार पर आपका चयन निर्धारित किया जाता है।
ऐसे में हम यहां आपके लिए इनसे जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल-जवाब लेकर एक बार फिर हाजिर है। सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को इन प्रश्नों से मदद मिलेगी। इनमें से कुछ सवाल ऐसे भी होंगे में जो शायद आपने पहले कभी ना पढ़े या सुने होंगे, लेकिन कुछ के जवाब आप बहुत अच्छी तरह से जानते भी होंगे। अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जबाव पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा।
सवाल 1- वो कौन सा शब्द है जिसे हमेशा गलत लिखा जाता है? (GK Quiz)
जवाब 1- हमेशा गलत को ही गलत लिखा जाता है।
सवाल 2- भारत किस देश की सबसे लंबी सीमा को छूता है? (GK Quiz)
जवाब 2- भारत बांग्लादेश की सबरसे लंबी सीमा को छूटा है।
सवाल 3- किस नदी का पानी हमेशा गर्म रहता है?(GK Quiz)
जवाब 3- अमेजन जंगल में बहने वाली नदी को बॉयलिंग रिवर भी कहते हैं। इन नदी का पानी हमेशा उबलता रहता है।
सवाल 4- ऐसा कौन सा पक्षी है जो कभी भी धरती पर पैर नहीं रखता है? (GK Quiz)
जवाब 4- हरियल एक ऐसा पक्षी है, जो अपना पैर कभी भी धरती पर नहीं रखता है ।
सवाल5 – क्रिकेट में १०० विकेट लेने वाली प्रथम महिला कौन है? (GK Quiz)
जवाब5 – क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली प्रथम महिला डायना एडुल्जी है।
सवाल6 – एक ऐसा फल जिसमें न कोई बीज होता है और न ही छिलका, बताएं क्या है इसका नाम? (GK Quiz)
जवाब 6- शहतूत एक ऐसा फल है, जिसमें न बीज वाला होता है और न ही इसके छिलके होते हैं। यह अपने अनोखे स्वाद और पोषक गुणों के लिए जाना जाता है। यह फल न दानेदार बनावट वाला यह फल खट्टा-मीठा होता है, जिसका रंग सफेद, लाल या काला होता है।
Disclaimer- Khabarwala 24 News इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता हमारा मकसद,आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है। हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं।