Sunday, December 8, 2024

GK Quiz बताएं दुनिया की सबसे लंबी पेंसिल कितने मीटर की है? पेंसिल पर ॥क्च क्यों लिखा होता है? जानिए सबकुछ

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi:GK Quiz सामान्य ज्ञान के इस सेगमेंट में नई जानकारियां हासिल करने में मदद मिल पाती है, इन तथ्य और जानकारियों से समाज, इतिहास, विज्ञान के साथ ही कई पहलुओं से रूबरू होते हैं । ये सवाल जॉब इंटरव्यू या कई व प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काम आ सकता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के के कुछ ऐसे ही प्रश्नोत्तर पर ध्यान दें येलोगों को बहुत कम पता होता है। ये प्रश्न हर किसी के लिए बहुत महत्व रखता है। जनरल नॉलेज का सवाल है- दुनिया की सबसे लंबी पेंसिल कितने मीटर की है?

सवाल1: पेंसिल का अविष्कार किसने किया? (GK Quiz)

जवाब1: आधुनिक पेंसिल का आविष्कार वर्ष 1795 में निकोलस-जैक्स कॉन्टे ने किया था।

सवाल2: हली ग्रेफाइट पेंसिल कब बनी? (GK Quiz)

जवाब2: हली ग्रेफाइट पेंसिल को वर्ष 1560 के आसपास तैयार किया गया जोकि कुम्ब्रिया में खोजे गए शुद्ध ग्रेफाइट के टुकड़ों से बनी थी।

सवाल 3: पेंसिल की नोक किस चीज से बनी होती है? (GK Quiz)

जवाब 3: पेंसिल की नोक को ग्रेफाइट व मिट्टी के पाउडर को मिक्स कर बनाया जाता है.

सवाल 4: पेंसिल पर HB क्यों लिखा होता है? (GK Quiz)

जवाब 4: पेंसिल के लास्‍ट में HB लिखा है यानी पेंसिंल H मतलब है हार्ड और B मतलब ब्‍लैक है। इसी तरह 2HB, 4HB, 6HB और 8HB आगे की पेंसिल ज्‍यादा डार्क होती हैं।

सवाल 5: पेंसिल का इस्तेमाल स्पेस में भी क्यों कर सकते हैं? (GK Quiz)

जवाब 5: पेंसिल से 0 ग्रेविटी में भी लिखा जा सकता है और इसीलिए पेंसिल का उपयोग स्पेस में भी कर सकते हैं।

सवाल 6: दुनिया की सबसे लंबी पेंसिल कितने मीटर की है? (GK Quiz)

जवाब 6: दुनिया की सबसे लंबी पेंसिल की लंबाई 323.51 मीटर है। जिसे यूनाइटेड किंगडम के एडवर्ड डगलस मिलर ने बनाया और इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।

सवाल 7: पहली ऐसी पेंसिल जिसके ऊपर रबर लगी हो, कब बनी? (GK Quiz)

जवाब 7- हली ऐसी पेंसिल जिसके ऊपर रबर लगी वर्ष 1858 में बनाई गई।

सवाल 8: Pencil यह नाम कहां से आया? (GK Quiz)

जवाब 8: पहला- Pencil फ्रेंच शब्द है जिसका मतलब Small Paint Brush होता है। दूसरा, Pencil लेटिन भाषा के Penicillus से आया है जिसका मतलब Little Tail होता है।

Disclaimer- Khabarwala 24 News इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता हमारा मकसद,आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है। हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles