खबरवाला 24 न्यूज गाजीपुर/सुलतानपुर : गाजीपुर और सुलतानपुर जिले की पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में मां-बेटे समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि उनके कब्जे से सवा करोड़ रुपये से अधिक कीमत की हेरोइन और स्मैक बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार गाजीपुर जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक लाख रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की और तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये आंकी गयी है। उधर, सुलतानपुर में बल्दीराय थाना क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार को मादक पदार्थ तस्करी में शामिल एक मां-बेटे को गिरफ्तार किया और उनके पास से 250 ग्राम स्मैक बरामद की। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपये है।