khabarwala24newsHapur: आगामी एक अप्रैल से होने वाली गेहूं (Gehu)खरीद के लिए जिले में 24 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद होगी। इसमें सबसे ज्यादा 19 क्रय केंद्र पीसीएफ के हैं। रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं की खरीद के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं और क्रय केंद्रों पर बोरे, माप तौल यंत्र व प्रकाश के इंतजाम को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शासन की ओर से इस बार 2125 रुपए प्रति क्विंटल गेेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। जो बीते वर्ष की अपेक्षा 110 रुपए प्रति क्विंटल अधिक है।
अन्नदाताओं की रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं की खरीद के लिए खाद्य एवं विपणन विभाग ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। साल 2022 के न्यूनतम समर्थन 2015 रुपए प्रति क्विंटल में इस बार शासन की ओर से 110 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है और इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपए निर्धारित किया गया है। किसानों के घर के पास ही उनके उपज की तौल के लिए इस बार जिले में 24 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसमें खाद्य एवं रसद विभाग के चार, पीसीएफ के 19 और भारतीय खाद्य निगम का एक क्रय केंद्र शामिल हैं। विपणन विभाग ने ससमय सुचारु गेेहूं खरीद के लिए तैयारियां शुरु कर दी है। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सोमरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी प्रभारियों के साथ बैठक कर उन्हें केंद्र पर माप तौल यंत्र दुरुस्त करने, प्रकाश के बेहतर प्रबंध, किसानों के बैठने के प्रबंध, पंखा आदि दुरुस्त करने के लिए निर्देशित कर दिया है।
जनसेवा केंद्र और लोकवाणी से कराएं रजिस्ट्रेशन
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जिले के 24 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद एक अप्रैल से शुरु होगी। ये 15 जून तक अनवरत जारी रहेगी। वहीं गेहूं खरीद के लिए विपणन विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरु हो जाएगा। डिप्टी आरएमओ ने बताया कि किसान भाई नजदीकी जनसेवा केंद्र, लोकवाणी या स्वयं के मोबाइल से रजिस्ट्रेेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के समय किसान इस बात का ध्यान जरुर रखें, कि उनके द्वारा लगाया जाने वाला बैंक खाता आधार जुड़ा हो। साथ ही जो मोबाइल नंबर लगा रहे हैं, वह भी चालू हालते में हो।
पिछले कुछ वर्षों में गेहूं खरीद की स्थिति
वर्ष केंद्र लक्ष्य खरीद किसान मूल्य
2018-19 26 33,000 10,655 2894 1735
2019-20 27 15,000 11,966 3955 1840
2020-21 25 11,951 11,959 3847 1925
2021-22 31 0000 34,091 9949 1975
2022-23 29 36,000 845.500 669 2015