Wednesday, April 23, 2025

गढ़मुक्तेश्वर में पर्यटन में निवेश के लिए उद्यमियों से किया आह्वान

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरwala 24 न्यूज हापुड़:  गढ़मुक्तेश्वर में पर्यटन में निवेश के लिए उद्यमियों से आह्वान किया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्या को भी सुना।

कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मेधा रूपम व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने पर्यटन विभाग के विशेषज्ञ सिद्धार्थ के साथ पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए बैठक की। बैठक में पर्यटन विभाग के विशेषज्ञ ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप ग्लोबल इंवेस्टर समिठ प्रदेश को एक ट्रीलियन डॉलर की अर्थ व्यवस्था बनाने के लक्ष्य की पूर्ति में बडा आधार बनेगी।

उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि मुख्यमंत्री नेचार लोकेशन बुंदेलखण्ड़, नेमीषारनय, कपिलवस्तु तथा जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में पर्यटन में निवेश के लिये उद्यमियों का आह्ववान किया हैं। बैठक में उद्यमियों ने बताया कि पर्यटन में निवेश हेतु 33 श्रेणीयां हैं। जिन पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी। जिनमें से प्रथम श्रेणी होटल, ई-को टूरिज्म, स्टे होम रिजोर्ट, थीम पार्क, मेगा प्रोजेक्ट, एग्जीबिशन, योगा सेंटर्स, पब्लिक म्यूजियम, गैलरी, हैरीटेज होम, पॉम स्टे, ट्री हॉउस, वेलनेस सेन्टर, ढ़ाबा, गोल्फ कोर्स, लाईट और साउण्ड शो, फ्लोटिंग रेस्टोरेन्ट इत्यादि का कॉन्सेप्ट हैं।

उन्होंने कहा कि इस संबंधमें सभी विभागों को शासनादेश जारी किए जाएंगे। मुख्यमंत्री का संदेश लेकर उ.प्र में निवेश के लिये दूनिया भर के उद्यमियों, कम्पनीयों तथा संस्थाओं को आमंत्रित करने वैशविक भ्रमण पर गई। टीम यू.पी अभूतपूर्व सफलता के साथ देश लौटी हैं।

यू.पी ग्लोबल इंवेस्टर समिठ से पूर्व 16 देशों के 21 शहरों में आयोजित इंवेस्टर रोड शो में हर जगह उ.प्र में निवेश के लिये उद्यमियों में असीम उत्साह देखने को मिला हैं।

बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन द्वारा बुलाये गए उद्यमियों की समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में अपर जिलाधिकारी श्रद्धा शांडिल्यायन, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अंजू रानी, उपायुक्त उद्योग सहित सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles