Sunday, November 3, 2024

French Fries And Health Issues सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा स्नैक्स फ्रेंच फ्राइज़ बन सकता है आपकी सेहत का दुश्मन

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : French Fries And Health Issues दुनिया भर में फ्रेंच फ्राइज़ सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा स्नैक्स है। फ्रेंच फ्राइज़ का इस्तेमाल लोग तमाम डिश के साथ खाने में करते हैं। यह गांव से लेकर शहरों तक स्नैक्स के रूप में आसानी से उपलब्ध है लेकिन फ्रेंच फ्राइज़ तमाम स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी पैदा कर रही है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कई बीमारियों की वजह बताया है। डॉक्टर्स की मानें तो इन स्नैक्स के अधिक सेवन से मोटापा की समस्या तो होती ही है, हार्ट की कई समस्याएं और कैंसर भी होने का अंदेशा है।

लगातार खाने से वजन बढ़ता है (French Fries And Health Issues)

हालिया रिसर्च से पता चलता है कि फ्रेंच फ्राइज़ के लगातार खाने से वजन बढ़ता है। इसके अधिक खाने से हार्ट की कई बीमारियां होने का अंदेशा है तो कैंसर का भी खतरा बढ़ सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स ने फ्रेंच फ्राइज़ को हानिकारक उसके तैयार किए जाने के तरीके की वजह से बताया है।

विशेषज्ञों का कहना हे कि फ्रेंच फ्राइज़ आम तौर पर हाई टेंपरेचर पर तेल में डीप-फ्राइड किया जाता है जिससे अनहेल्दी कंपाउंड बनते हैं। प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ रविंदर सिंह राव ने बताया कि आलू को तलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तेलों से भी कई बीमारियों का अंदेशा रहता है।

तेल हार्ट के लिए है हानिकारक (French Fries And Health Issues)

डॉ. राव ने कहा कि फ्रेंच फ्राइज़ को बनाने वाले अपने कस्टमर्स को कौन से तेल में उसे तलकर देते हैं, वह कौन सा तेल इस्तेमाल करते हैं, किसी को पता नहीं होता। दरअसल, अधिकतर जगहों पर खराब क्वालिटी वाले तेल का इस्तेमाल किया जाता है। यह तेल हाइजिन वाले हैं या नहीं, इसको भी नहीं देखा जाता।

सबसे बड़ी बात यह कि उस तेल का कितनी बार दोबारा इस्तेमाल किया गया है, यह भी हेल्थ के लिए बेहद जरूरी है। दोबारा गर्म किया गया तेल हार्ट के लिए बेहद हानिकारक होता है। हर बार जब तेल को दोबारा गर्म किया जाता है तो यह ट्रांस फैटी एसिड में बदल जाता है जो हार्ट की अधिकतर बीमारियों की जड़ है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!