Khabarwala24News(Hapur) : मिलावटखोरों के खिलाफ होली पर अभियान चलाते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने खाद्य सामग्री के दस नमूने लिए। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। प्रयोगशाला से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के आयुक्त और जिलाधिकारी के निर्देश पर होली के पर्व को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जनपदीय टीम ने अभियान चला रखा है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त(खाद्य)-II महेन्द्र श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में प्रवर्तन की कार्रवाई की गई।
टीम ने ओम डेयरी के निर्माण परिसर ग्राम पसवाड़ा से दूध, क्रीम, पनीर का एक एक नमूना, एक गाड़ी से दूध का एक नमूना, लक्ष्य ट्रेडिंग कंपनी स्याना चौपला गढ़मुक्तेश्वर से सॉस, पापड़, मसाला जीरा ड्रिंक का एक एक नमूना, शिवा ढाबा परिसर गढ़मुक्तेश्वर पर स्थित युनुस फ्रूट्स कंपनी से रंगीन कचरी के 2 नमूने , बिलाल मिस्ठान भंडार दौताई से मावा का एक नमूना लिया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार, सौरभ सोनी, शिवदास सिंह, ओम प्रकाश आदि मौजूद थे।