Khabarwala 24 News New Delhi: Flight Viral Video फ्लाइट में लड़ाई-झगड़े और विवाद के कई वीडियो सामने आते रहते हैं। फ्लाइट में कई लोग आपत्तिजनक हरकतें करते भी पकड़े गए हैं। अधिकतर फ्लाइट में बैठने की व्यवस्था होती हैं। नींद आने पर लोग बैठे-बैठे ही सो जाते हैं लेकिन एक महिला को फ्लाइट में जब नींद आई तो उसने ऐसी तरकीब अपनाई कि लोग देखकर हैरान रह गए।
अजीब घटना घटित हुई (Flight Viral Video)
मामला अमेरिका का है, जहां साउथवेस्ट एयरलाइंस में एक अजीब घटना घटित हुई। यात्रा के दौरान एक महिला को जब नींद आ गई तो वह सीट पर बैठकर सोने की कोशिश करने लगी लेकिन वो सो नहीं पा रही थी। ऐसे में जब वह नींद से अधिक परेशान हो गई तो वह विमान के ओवरहेड बिन पर चढ़ गई।
वीडियो हो रहा वायरल (Flight Viral Video)
महिला विमान के ओवरहेड बिन पर चढ़कर उसी में लेट गई। ओवरहेड बिन सामान रखने के काम आता है लेकिन महिला नींद लेने के लिए सामान बाहर निकालकर लेट गई। विमान में मौजूद अन्य यात्री महिला को देखकर हंसते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वायरल वीडियो हो रहा है।
वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि हो सकता है कि वह फ्लाइट में बैठकर सोने में कंफर्ट न हो, इसलिए लेट गई होगी। एक ने लिखा कि वह सो नहीं रही है भाई, वह तो सीधे कैमरे में देख रही है। एक अन्य ने लिखा कि इस महिला ने सोने का अच्छा तरीका खोज निकाला है लेकिन क्या फ्लाइट के स्टाफ ने उसे रोका नहीं?
बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो को लाखों लोगों ने देखा। कुछ का कहना था कि ये महिला सिर्फ स्टंट कर रही है तो कुछ ने कहा कि नींद होती ही ऐसी चीज है, जो लोगों को पागल कर देती है।