खबरवाला 24 न्यूज, हापुड़: बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भिम्यारी में डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया। इस मामले में दो लोगों को नामजद करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्राम लौहलारा थाना बी. बी. नगर जनपद बुलंदशहर निवासी सचिन पायल ने थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह और उसका भाई अंशुल अपनी बुआ के यहां भात देने के लिए आए थे। वहा बारात में डीजे बज रहा था। डीजे पर गाना बजाने को लेकर कहा सुनी हो गई और उन लोगो ने हमारे साथ मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दे कर भाग गये। मारपीट करने वालों में प्रिंस, टोनी और 4 लोग अज्ञात हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।