Friday, October 11, 2024

Expensive Features Vivo T3x 5G महंगे फीचर्स पाएं वीवो के इस स्मार्टफोन में, 6000mAh की तगड़ी बैटरी, बेस्ट डील के साथ बजट भी फ्रेंडली, जाने सबकुछ

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Expensive Features Vivo T3x 5G वीवो ने हाल ही में 6000mAh बैटरी वाला नया Vivo T3x 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन के पानी में डूबने की कोई चिंता नहीं है, क्योंकि पानी और धूल से सुरक्षा के लिए इसे IP64 रेटिंग दी गई है। इसके साथ ही Vivo T3x 5G स्मार्टफोन भी बजट फ्रेंडली है, इसे आप बेस्ट डील के साथ 15 से 16 हजार रुपये में खरीद सकते हैं। Vivo T3x 5G की इन सभी खूबियों को ध्यान में रखते हम आपके लिए इसका विस्तृत रिव्यू लेकर आए हैं, जिसमें हम आपको इस फोन के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स, कैमरा क्वालिटी और डिजाइन के बारे में सबकुछ बताएंगे।

वीवो फोन का डिज़ाइन (Expensive Features Vivo T3x 5G)

वीवो के इस फोन का डिजाइन आपको निराश नहीं करेगा, यह फोन क्रिमसन ब्लिस और सेलेस्टियल ग्रीन रंग में पेश किया गया है। वीवो ने हमें समीक्षा के लिए सेलेस्टियल ग्रीन फोन भेजा है। फोन के डिजाइन की बात करें तो यह काफी प्रीमियम फील देता है। Vivo T3x 5G में सर्कल डिजाइन में कैमरा है, जो इसे बेहद खास बनाता है। इस फोन की हैंडिंग ग्रिप काफी बेहतर है।

वीवो T3x 5G डिस्प्ले (Expensive Features Vivo T3x 5G)

बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन में 6.72 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है, जो वीडियो और गेमिंग के दौरान अच्छा अनुभव देती है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2408 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले के साथ अच्छा अनुभव रहा, लेकिन तेज धूप में देखने में थोड़ी दिक्कत होती है और हां, गेमिंग के दौरान 120hz रिफ्रेश रेट उतना परफेक्ट काम नहीं करता जितना करना चाहिए।

फोन की परफॉर्मेंस (Expensive Features Vivo T3x 5G)

परफॉर्मेंस के मामले में मुझे यह फोन सबसे अच्छा लगा क्योंकि इसमें 16,000 रुपये में 4nm पर काम करने वाला स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट लगाया गया है। जो वाकई इसे दूसरे सेगमेंट के स्मार्टफोन से अलग बनाता है। चिपसेट को एड्रेनो 710 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। अगर चिपसेट और जीपीयू का कॉम्बिनेशन अच्छा काम करता है तो इसे वैल्यू फॉर मनी माना जा सकता है। इसका AnTuTu स्कोर 561250+ आता है।

वीवो T3x 5G बैटरी (Expensive Features Vivo T3x 5G)

बैटरी इस फोन की सबसे ताकत है. क्योंकि इसमें 6,000 एमएएच की बैटरी है जिसे 44 वॉट के फ्लैश चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। जो एक से डेढ़ दिन तक आराम से चल जाता है। वहीं, गेमिंग पर भी बैटरी 7 से 8 घंटे तक चलती है। हालांकि, कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज में फोन पर 9.32 घंटे तक गेमिंग की जा सकती है। यह सच है कि अगर सेगमेंट के नजरिए से देखा जाए तो यह उतना बुरा नहीं है।

वीवो T3x 5G कैमरा (Expensive Features Vivo T3x 5G)

Vivo T3x 5G का कैमरा मुझे औसत लगा। लेकिन फोन में 50MP का मेन और 2MP का बोकेह लेंस है। इससे आप 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। सेल्फी के लिए फोन में 1080p@30fps के साथ 8MP का सेंसर है। वीवो का यह फोन बजट के हिसाब से स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में तो बेहतरीन फोन है ही, फोन की कैमरा क्वालिटी भी शानदार है। अगर आप 16000 रुपये की रेंज में फोन तलाश रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट फोन हो सकता है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!