Khabarwala24 News Hapur: आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में शोध छात्रा दीपाली शर्मा के शोध कार्य की मौखिकी परीक्षा संपन्न हुई। वाहय परीक्षक के रूप में प्रोफेसर एके शुक्ला विभाग अध्यक्ष दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर ने प्रश्नोत्तरी आयोजित की यह कार्य डॉ अरुणा शर्मा के निरीक्षण में संपन्न किया गया।
इसका शीर्षक women in the novels of Kamla markande contemporary interpretation इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ साधना तोमर ने अतिथि का स्वागत किया एवं छात्राओं को शोध की महत्ता बताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। प्रोफेसर एके शुक्ला ने इस मौखिकी की प्रशंसा करते हुए इसे न्यायोचित ठहराया । डॉ अरुणा शर्मा ने समाज में स्त्रियों की भूमिका पर प्रकाश डाला । दीपाली शर्मा ने अपने योगदान के विषय में जानकारी दी । डॉ आभा शुक्ला कौशिक ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया । डॉ अलका सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा छात्राओं को आगे बढ़ने का संदेश दिया । इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मीनू कश्यप ने कुशलता के साथ किया । इस कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग की समस्त शिक्षिकाएं और शोध छात्राएं तथा स्नातकोत्तर स्तर की सभी छात्राएं उपस्थित रही।