Khabarwala 24 News New Delhi : Elon Musk Tesla अरबपति एलन मस्क की टेस्ला कंपनी ने भारत में अपने पहले शोरूम के लिए जगह भी तय कर ली है, जिसका भारतीय ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है। एचटी डॉट कॉम के सूत्रों के अनुसार, टेस्ला मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के मेकर मैक्सिटी में अपना पहला शोरूम खोलने जा रही है। इसका हर महीने का किराया 35 लाख रुपये होगा।
महंगा कमर्शियल रियल एस्टेट हब (Elon Musk Tesla)
सूत्रों के अनुसार, कार शोरूम करीब 3000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला होगा और मेकर मैक्सिटी में कमर्शियल टावर के ग्राउंड फ्लोर पर यह स्थित है। इस जगह के लिए कुछ कार पार्किंग की भी व्यवस्था है। बीकेसी देश का सबसे महंगा कमर्शियल रियल एस्टेट हब है।
4000 स्क्वायर फीट की जगह तय (Elon Musk Tesla)
दावा किया गया है कि यह शायद ऑटो इंडस्ट्री में अब तक का सबसे महंगा शोरूम रेंटल सौदा है। इतना ही नहीं, दिल्ली में भी टेस्ला एक शोरूम खोलेगी। इसका साइज मुंबई की तुलना में अधिक होगा। दिल्ली वाले शोरूम के लिए टेस्ला ने 4000 स्क्वायर फीट की जगह तय की है। इसका किराया 25 लाख प्रति महीने है।
एरोसिटी क्षेत्र में शोरूम खोलना तय (Elon Musk Tesla)
टेस्ला ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास ब्रुकफील्ड संपत्ति में स्थित एरोसिटी क्षेत्र में शोरूम खोलना तय किया है। बता दें कि टेस्ला की गाड़ियां दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हैं। एलन मस्क लंबे समय से भारतीय बाजार में उतरने की योजना बना रहे थे। हालांकि, टैरिफ के चलते फैसला नहीं हो पा रहा था।
अमेरिका दौरे पर मोदी से मुलाकात (Elon Musk Tesla)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले महीने अमेरिका दौरे पर गए थे, जहां पर उनकी मस्क से मुलाकात हुई थी। इसमें स्पेस, मोबिलिटी और टेक्नोलॉजी पर चर्चा हुई थी। टेस्ला ने 2022 में भी भारतीय बाजार में उतरने की योजना बनाई थी, लेकिन उस समय कोई निर्णय नहीं हो सका था। अब जब भारत में टेस्ला आ रही है तो उसने 13 मिड लेवल की नौकरियों का भी विज्ञापन निकाला है।