Khabarwala 24 News New Delhi : Double Speed Electric Motorcycle F77 Mach 2 ई-बाइक मात्र 2.8 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 155km/h है। इसका मतलब है कि ये टेस्ला मॉडल 3 से भी तेज है, जो 100 की स्पीड पकड़ने में 5.6 सेकेंड का समय लेती है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल में 10.3kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 40.2bhp की पावर और 100Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
नई अल्ट्रावॉयलेट ई-बाइक (Double Speed Electric Motorcycle)
नई अल्ट्रावॉयलेट ई-बाइक में 3-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, 10-लेवल का रिजनरेटिव सिस्टम दिया है। इसमें हिल-होल्ड असिस्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डेल्टा वॉच और डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Violette AI का सपोर्ट भी (Double Speed Electric Motorcycle)
इस इलेक्ट्रिक बाइक में Violette AI का सपोर्ट भी दिया गया है, जिसकी मदद से बाइक गिरने पर अलर्ट, इसके मूवमेंट पर अलर्ट, रिमोट लॉकडाउन, क्रैश होने अलर्ट, डेली राइडिंग स्टेटस और एंटी कॉलिजन वार्निंग सिस्टम काम करेगा।
323 किमी तक की रेंज (Double Speed Electric Motorcycle)
Ultraviolette F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक बाइक के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 2.99 लाख और रेकॉन वेरिएंट की कीमत 3.99 लाख रुपये है। ये कीमतें एक्स-शोरूम के हिसाब से हैं। कंपनी के मुताबिक बाइक को फुल चार्ज करने पर 323 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है।