Khabarwala 24 News New Delhi : Donald Trump Tarrif on India अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जो देश हम पर जितना टैरिफ लगाएगा, हम भी उस पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे। यूएस कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन को संबोधित करने के दौरान ट्रंप ने भारत का दो बार नाम लिया। उन्होंने कहा कि हम भारत, चीन, मेक्सिको और कनाडा समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएंगे। भारत हम पर 100 प्रतिशत से ज्यादा टैरिफ लगाता है। चीन दोगुना और दक्षिण कोरिया चार गुना ज्यादा टैरिफ लगाता है, जबकि हम उसे काफी सैन्य सहायता देते हैं लेकिन 2 अप्रैल से हमारी सरकार रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने जा रही है।
2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ होगा लागू (Donald Trump Tarrif on India)
इस दौरान ट्रंप ने मजेदार कमेंट भी किया। उन्होंने कहा कि मैं इसे एक अप्रैल से शुरू करना चाहता था, लेकिन दुनिया ये न समझे कि मैं अप्रैल फूल डे मना रहा हूं। इसलिए मैं 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने जा रहा हूं।
US पर टैरिफ लगाने वाले देशों पर सख्त (Donald Trump Tarrif on India)
डोनाल्ड ट्रंप शुरू से ही अमेरिका के खिलाफ टैरिफ लगाने वाले देशों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते रहे हैं। उन्होंने पहले भी कई बार भारत, चीन और कनाडा का नाम लेकर कहा है कि हम भी उन देशों पर टैरिफ लगाएंगे, जिन्होंने अमेरिका पर टैरिफ लगाया है।
बाइडेन को बताया सबसे खराब राष्ट्रपति (Donald Trump Tarrif on India)
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को मुझ पर भरोसा है और अब अमेरिका को कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने बाइडेन को देश का सबसे खराब राष्ट्रपति बताया। ट्रंप ने कहा कि बाइडेन प्रशासन में आर्थिक व्यवस्था खराब हुई और अमेरिका में घुसपैठ को बढ़ावा मिला। हमने अप्रवासियों की समस्या को कंट्रोल किया।
4 साल में नहीं हुआ वह 43 दिन में किया (Donald Trump Tarrif on India)
ट्रंप ने कहा कि हमने 43 दिनों में वो किया, जो पिछले चार साल में नहीं हुआ। हमने USAID को खत्म किया। अब अमेरिका में सिर्फ दो ही जेंडर होंगे-पुरुष और महिला। हमने थर्ड जेंडर को अमेरिका से खत्म कर दिया है।
डोनाल्ड ट्रंप ने की एलन मस्क की तारीफ (Donald Trump Tarrif on India)
डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति एलन मस्क की तारीफ भी की। मस्क चैंबर में बैठे हुए थे। सांसदों ने उनके लिए तालियां बजाईं। डेमोक्रेट्स पर तंज कसते हुए ट्रंप ने कहा, ‘यहां तक कि ये लोग भी उनकी सराहना करते हैं। बस स्वीकार नहीं करना चाहते। इस कमेंट के बाद रिपब्लिकन सांसद हंसने लगे।