Khabarwala 24 News New Delhi : Dollars and Rupees अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अपने बजट और जरूरत के हिसाब से ही तय करें। स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका हैं। सभी लोग स्मार्टफोन खरीदते समय कीमत को ध्यान में रखते हैं। स्मार्टफोन की कीमतें लगातार बदलती रहती हैं। एक चीज जो स्मार्टफोन की कीमतों पर असर डालती है वो डॉलर और रुपये के बीच बार-बार होने वाला बदलाव है। आइए जानते हैं…
भारत में कौन से स्मार्टफोन होंगे सस्ते (Dollars and Rupees)
अगर डॉलर गिरता है और रुपया मजबूत होता है, तो इसका सीधा असर स्मार्टफोन की कीमतों पर पड़ेगा तो भारत में विदेशों से इंपोर्ट होने वाले स्मार्टफोन सस्ते हो सकते हैं। इसमें Apple, Samsung, Xiaomi, OnePlus, और Oppo जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन शामिल हैं। इनकी कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि, ये केवल संभावित तौर पर है।
बजट और जरूरत के हिसाब से करें तय (Dollars and Rupees)
कंपनियां अपने स्मार्टफोन की कीमतों को बढ़ाने या कम करने के लिए प्लानिंग करती हैं। इसका मतलब है कि कीमतों में बदलाव हमेशा डॉलर की वैल्यू पर भी डिपेंड नहीं करता है। भारत सरकार द्वारा लगाए गए इंपोर्ट कॉस्ट और टैक्स भी स्मार्टफोन की कीमतों पर असर डालते हैं। ये टैक्स और फीस डॉलर की कीमत से प्रभावित हो सकते हैं। इनका सीधा असर स्मार्टफोन की कीमत पर पड़ता है।
डॉलर और रुपये के कनेक्शन का असर (Dollars and Rupees)
भारत में ज्यादातर स्मार्टफोन विदेशी कंपनियां बनाती हैं। कंपनियों के स्मार्टफोन के पार्ट्स और सामान ज्यादातर विदेशी मार्केट से इंपोर्ट किए जाते हैं। ऐसे में इन स्मार्टफोन की कीमत डॉलर में तय होती है। इस हफ्ते के 6 दिन में रुपया लगातार ऊपर बना रहा है। रुपया में 1.5 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो भारत में कई स्मार्टफोन सस्ते मिलेंगे।
क्या ऐसे सस्ते हो सकते हैं स्मार्टफोन? (Dollars and Rupees)
एपल के iPhone की कीमतें नॉर्मली ज्यादा होती हैं। अगर डॉलर कमजोर होता है, तो एपल अपने प्रोडक्ट्स को सस्ते दामों पर बेच सकता है। वहीं सैमसंग के स्मार्टफोन भी विदेशी इंपोर्ट पर डिपेंड करते हैं। अगर डॉलर गिरता है, तो सैमसंग के स्मार्टफोन की कीमतों में भी कमी देखने को मिल सकती है। Xiaomi, OnePlus, Oppo और Vivo भी विदेशों से कई पार्ट्स इंपोर्ट कराती हैं। स्मार्टफोन सस्ते होंगे तो लोग ज्यादा खरीदते हैं। कंपनियां अट्रैक्टिव कीमतों पर स्मार्टफोन पेश करती हैं।