खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: जनपद की नई जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बुधवार की दोपहर को कार्यभार ग्रहण कर लिया। जनपद के अधिकारियों ने उनके यहां पहुंचने पर स्वागत किया।
जनपद में तैनात जिलाधिकारी मेधा रूपम का तबादला शासन ने नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ के पद पर कर दिया था। जबकि वहां तैनात एसीईओ प्रेरणा शर्मा को हापुड़ का जिलाधिकारी बनाया है। बुधवार दोपहर को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा जिला मुख्यालय पहुंची जहां उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला स्तर के अनेक अधिकारी मौजूद थे।
2014 बैच की आएएस हैं प्रेरणा शर्मा
प्रेरणा शर्मा 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। उन्होंने ग्रेटर नोएडा के अलावा फिरोजाबाद और शाजापुर में भी सरकारी सेवाएं दी हैं। इसके अलावा मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में सचिव के पद पर कार्य कर चुकी हैं। वह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ के अलावा फिरोजाबाद की नगर आयुक्त और शाहजहांपुर का कार्यभार भी संभाल चुकी हैं।
पति भी हैं आईएएस अफसर
प्रेरणा शर्मा मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी से ही उन्होंने अपनी पढ़ाई की थी। प्रेरणा शर्मा के पति भी आईएएस अधिकारी हैं। वह भी 2014 बैच के आईएएस अफसर हैं