Khabarwala 24 News New Delhi : Diwali Decoration दिवाली पर घर को रोशन करने के लिए झालर का इस्तेमाल तो बहुत आम है, लेकिन अगर आप कुछ अलग और खूबसूरत तरीके से घर को सजाना चाहते हैं तो इस दिवाली प्रोजेक्टर लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये लाइट्स झालर से बेहतर होती हैं और आपको कई तरह की सुविधाएं भी देती हैं। प्रोजेक्टर लाइट्स आपके घर की दीवारों को एक नया रूप दे सकती हैं। इनसे आप अपने घर में त्योहार का माहौल बनाने के लिए अलग-अलग तरह के रंगीन पैटर्न या एनिमेशन प्रोजेक्ट कर सकते हैं।
प्रोजेक्टर लाइट्स खास क्यों हैं (Diwali Decoration)
झालरों के सीमित डिजाइनों से हटकर प्रोजेक्टर लाइट्स आपको हजारों तरह के पैटर्न, कलर और एनिमेशन चुनने की आजादी देती हैं। आप अपने घर की दीवारों, छत या बगीचे को किसी भी तरह से सजा सकते हैं। प्रोजेक्टर लाइट्स को आप घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं और रोशनी को आसानी से बदल भी सकते हैं।
रिमोट से भी कर सकते कंट्रोल (Diwali Decoration)
झालर लगाने में जितना समय लगता है, उससे कहीं कम समय में आप प्रोजेक्टर लाइट सेट कर सकते हैं। ज्यादातर प्रोजेक्टर लाइट्स में LED का इस्तेमाल किया जाता है, जो बल्बों की तुलना में कम बिजली की खपत करते हैं। कुछ प्रोजेक्टर लाइट्स को आप रिमोट से भी कंट्रोल कर सकते हैं।
इन लाइट्स का उपयोग कैसे करें (Diwali Decoration)
आप अपने लिविंग रूम, बेडरूम या डाइनिंग रूम की दीवारों पर अलग-अलग तरह के पैटर्न प्रोजेक्ट कर सकते हैं। बगीचे या घर के बाहर की दीवारों पर प्रोजेक्टर लाइट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। दीवाली के अलावा आप अन्य त्योहारों या पार्टियों के दौरान भी प्रोजेक्टर लाइट्स का इस्तेमाव कर सकते हैं।
ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद (Diwali Decoration)
प्रोजेक्टर लाइट्स को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं। आप इनको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से भी ऑर्डर कर सकते हैं और अपने अपने घर के पास के लोकल मार्केट से भी खरीद सकते हैं। कीमत 250-300 रुपये से शुरू होती है। आप पसंद के हिसाब से घर के लिए प्रोजेक्टर लाइट चुन सकते हैं।