Khabarwala 24 News New Delhi : Dharmendra 89th Birthday धर्मेंद्र ने हाल ही में अपना 89वां जन्मदिन मनाया है। सनी देओल और बॉबी देओल ने पिता को सरप्राइज दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां धरम पाजी कपकपाते हाथों से केक काटते नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र बॉलीवुड के राजा कहे जाते हैं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा समय बिताया है।
दिल भी तेरा हम भी तेरे से किया डेब्यू (Dharmendra 89th Birthday)
धर्मेंद्र ने दिल भी तेरा हम भी तेरे’ फिल्म से डेब्यू किया था। धर्मेंद्र ने लगभग 6 दशक से भी ज्यादा का समय इंडस्ट्री में गुजारा है। बता दें कि आज धर्मेंद्र उर्फ ही मैन का 89वां जन्मदिन है। सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र को तमाम शुभकामनाएं मिल रही हैं। बेटे और बेटियों ने तस्वीर शेयर कर पिता को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है।
धर्मेंद्र को मिला खूबसूरत सरप्राइज (Dharmendra 89th Birthday)
वहीं हाल ही में धर्मेंद्र के जन्मदिन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र के लिए सरप्राइज प्लान किया गया है। उनके बड़े बेटे सनी देओल धर्मेंद्र को पैपराजी के सामने लेकर आते हैं।
खास पल इस केक पर दिखाए गए (Dharmendra 89th Birthday)
धर्मेंद्र 7 मंजिला केक देख बेहद खुश हो जाते हैं। यह सिर्फ एक केक नहीं है बल्कि धर्मेंद्र के लिए यह केक बेहद खास है क्योंकि धर्मेंद्र की फिल्में उनकी पुरानी यादें और कुछ खास पल इस केक पर दिखाए गए हैं। इस केक को देख धर्मेंद्र इमोशनल हो जाते हैं।