Sunday, January 26, 2025

Devendra Fadnavis Chief Minister महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे देवेंद्र फडणवीस, 5 दिसंबर को लेंगे शपथ, जानिए कितनी है नेटवर्थ

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Devendra Fadnavis Chief Minister देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे। विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ऐतिहासिक जीत और दस दिनों की बहस के बाद बीजेपी ने एलान कर दिया है कि फडणवीस भाजपा विधायक दल के नेता और राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। 54 साल के फडणवीस छठी बार विधानसभा पहुंचे हैं। वह 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के सीएम और पिछले पांच साल डिप्टी सीएम रहे। फडणवीस 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग गई है। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा, साथ ही एनसीपी के अजित पवार भी इस पद पर आसीन हो सकते हैं। भाजपा विधायकों द्वारा फडणवीस को नेता चुने जाने के बाद अब सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। दोपहर 3:30 बजे फडणवीस, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में राज्यपाल को सरकार गठन के लिए पत्र सौंपा जाएगा।

शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे PM (Devendra Fadnavis Chief Minister)

भाजपा की बैठक में फडणवीस के नाम की पेशकश पार्टी के पर्यवेक्षक विजय रूपाणी ने की, जो मुंबई भेजे गए थे। इस प्रस्ताव का समर्थन वरिष्ठ भाजपा नेताओं जैसे सुधीर मंगतिवर और पंकजा मुंडे ने भी किया। हालांकि, शिंदे के मुख्यमंत्री बनने की पहल के बाद गठबंधन सरकार गठन के मुद्दे पर निर्णय नहीं हो पा रहा था।

पिछले सप्ताह शिंदे ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि वह सरकार गठन में कोई बाधा नहीं बनेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के निर्णय का पालन करेंगे। फडणवीस का रिश्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तो अच्छा रहा ही है, साथ में वो आरएसएस के भी चहेते रहे हैं. बीजेपी महाराष्ट्र के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बताया कि फडणवीस, शिंदे और पवार 5 बजे मुंबई के प्रसिद्ध आज़ाद मैदान में शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे।

हलफनामे के मुताबिक इतनी नेटवर्थ (Devendra Fadnavis Chief Minister)

चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक 54 साल के फडणवीस और उनके परिवार के पास कुल 13 करोड़ 27 लाख 47 हजार 728 रुपये की चल-अचल संपत्ति है। उनके टैक्स रिटर्न फॉर्म के अनुसार 2023-24 में उनकी कुल इनकम 79,30,402 रुपये जबकि 2022-23 में यह 92,48,094 रुपये थी। फडणवीस ने अपने नाम पर 56,07,867 रुपये की संपत्ति घोषित की है।

उनकी पत्नी अमृता फडणवीस के नाम पर 6,96,92,748 रुपये की तथा अपनी बेटी के नाम पर 10,22,113 रुपये की चल संपत्ति है। फडणवीस के पास 23,500 रुपये नकद हैं और उनकी पत्नी के पास 10,000 रुपये की नकदी है। बैंक खातों में उनकी जमा राशि 2,28,760 रुपये है। इसमें सावधि जमा और वित्तीय संस्थानों, एनबीएफसी और सहकारी समितियों में जमा राशि शामिल है। उनकी पत्नी के पास 1,43,717 रुपये हैं।

पत्नी से लिया है उधार, बकाया नहीं है (Devendra Fadnavis Chief Minister)

हलफनामे के अनुसार फडणवीस के पास 450 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 32,85,000 रुपये है। उनकी पत्नी के पास 65,70,000 रुपये मूल्य के 900 ग्राम सोने के आभूषण हैं। इसी तरह फडणवीस ने अपने नाम पर 4,68,96,000 रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है।

इसमें चंद्रपुर में कृषि भूमि, नागपुर के धरमपेठ में आवासीय भवन और कई अन्य संपत्तियां शामिल हैं। उनकी पत्नी के नाम पर 95,29,000 रुपये की संपत्ति है। फडणवीस ने अपनी पत्नी से 62,00,000 रुपये का ऋण लिया है। उनके ऊपर बैंकों या वित्तीय संस्थानों से कोई अन्य ऋण या बकाया नहीं है। उनके और उनकी पत्नी के नाम पर कोई गाड़ी नहीं है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को प्रति माह 3.4 लाख रुपये का वेतन मिलता है। उनकी पत्नी ने बांड, डिबेंचर, शेयर और म्यूचुअल फंड में 5,62,59,031 रुपये का निवेश किया है।

महाराष्ट्र में बड़ी जीत का मुख्य श्रेय (Devendra Fadnavis Chief Minister)

फडणवीस को महाराष्ट्र में भाजपा की सबसे बड़ी जीत का मुख्य श्रेय जाता है, जहां पार्टी ने 149 सीटों में से 132 सीटें जीतीं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में समर्थन दे रहा है। यह घटनाक्रम फडणवीस के लिए एक बड़ा मोड़ है,

जिन्होंने 2014 में पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, जब भाजपा शिवसेना के साथ गठबंधन में थी। 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद, जब शिवसेना ने सत्ता साझा करने को लेकर विवाद के कारण गठबंधन छोड़ दिया, तो भाजपा ने अजित पवार के साथ हाथ मिलाया और फडणवीस मुख्यमंत्री बने, जबकि अजित पवार उपमुख्यमंत्री बने। हालांकि, यह सरकार सिर्फ 80 घंटे ही चली थी, क्योंकि अजित पवार ने एनसीपी में वापसी की।

फ्री चाय बांटकर जश्न मनाया गया (Devendra Fadnavis Chief Minister)

मुख्यमंत्री पद की घोषणा के साथ ही नागपुर स्थित फडणवीस के घर पर जश्न का माहौल है। भाजपा के कार्यकर्ता ढोल-ताशों के साथ खुशी मना रहे हैं। युवा कार्यकर्ता ‘क्यों पड़े थे चक्कर, में कोई नहीं था टक्कर में’ के नारे लगाते हुए फडणवीस की तारीफ कर रहे हैं।

इस नारे की घोषणा की महाराष्ट्र के सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है। भाजपा के कोर कमेटी में फडणवीस के नाम की पुष्टि के तुरंत बाद कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। फडणवीस समर्थक इसे पार्टी और राज्य के लिए महत्वपूर्ण क्षण मान रहे हैं। नागपुर के गोपाल बावनकुले फडणवीस के पुराने प्रशंसक हैं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ग्राहकों को मुफ्त में चाय बांटी। नागपुर के लोग भी खुशी-खुशी सेलिब्रेट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles