Development News Khabarwala 24 News Hapur: मोदीनगर रोड स्थित जसरूपनगर से जिला अस्पताल को जोडऩे वाली सडक़ का जल्द चौड़ीकरण और सौदर्यकरण होगा। इससे रोगियों को अस्पताल पहुंचने में दिक्कत नहीं होगी। निर्माण कार्य के लिए लोकनिर्माण विभाग को शासन से 6.78 करोड़ रुपये का बजट मिल चुका है। जल्द ही टेंडर प्रकिया पूर्ण कर कार्य की शुरूआत की जाएगी।
क्या है पूरा मामला (Development News)
जिला अस्पताल को जाने के लिए मोदीनगर रोड फ्लाईओवर के पास स्थित जसरूपनगर से मुख्य रास्ता जाता है, जिसकी लंबाई 3.2 किलोमीटर है। लेकिन यहां वाहनों के दवाब अधिक है और सडक़ की चौड़ाई करीब 3.75 मीटर है। आबादी क्षेत्र के साथ ही घरों के बाहर अतिक्रमण होने के कारण सभी सडक़ संकरी हो चुकी है। ऐसे में वाहन रेंगते हुए यहां से निकलते हैं। कभी कभार वाहनों का दवाब अधिक होने के कारण जाम की स्थिति भी बन जाती है, जिसमें मरीज भी फंस जाते हैं। वाहनों के दवाब को देखते हुए अब इस सडक़ का चौडक़रण किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके बाद इसकी चौड़ाई बढ़ाकर सात मीटर की जाएगी। शासन से 6.78 करोड़ रुपये का बजट भी अवमुक्त हो चुका है।
विधायक ने मुख्यमंत्री से की थी चौड़ीकरण कराने की मांग(Development News)
भाजपा के क्षेत्रीय विधायक विजयपाल आढ़ती ने इस मार्ग के चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और लोक निर्माण मंत्री जतिन प्रसाद से मुलाकात की थी। उन्होंने यहां लोगों को होने वाली समस्या से अवगत कराते हुए सड़क चौड़ीकरण के लिए जल्द बजट जारी कराने का अनुरोध किया था। विधायक ने बताया कि इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए धनराशि जारी हो गई है। जल्द ही क्षेत्र की अन्य सड़कों के लिए भी धनराशि जारी होगी।