Khabarwala24 News Pilkhuwa (Hapur) : Developed India Sankalp Yatra विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री जनरल डा. वी. के. सिंह ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय राज्यमंत्री और जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
क्या बोले मुख्य अतिथि (Developed India Sankalp Yatra)
मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ वी. के. सिंह ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार गरीब तथा वंचित वर्गों के उत्थान के लिए काम कर रही है । सरकार सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर को आधार बनाकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा की समाज के गरीब, वंचित, मजदूर वर्गों के हितों में योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है जिसके तहत स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से आयुष्मान कार्ड योजना, वित्तीय समावेशन तथा बैंकिंग सशक्तिकरण के लिए जनधन योजना, किसान वर्गों के लिए किसान क्रेडिट योजना तथा गरीबों एवं वंचित के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी तथा ग्रामीण का संचालन किया जा रहा है, जो समाज के वंचितों को मुख्य धारा में ला रहा है।
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय. राज्य मंत्री तथा जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को कंबल वितरण भी किया । इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना आवास लाभार्थी तथा उज्ज्वला योजना के गैस कनेक्शन के लाभार्थी को प्रमाण पत्र भी वितरण किया। सभी ने स्वच्छता की शपथ ली।
यह रहे मौजूद (Developed India Sankalp Yatra)
इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, पालिकाध्यक्ष विभू बंसल, उपजिलाधिकारी समेत अनेक लोग मौजूद थे।