Khabarwala 24 News New Delhi: Devara साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा पार्ट 1 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ही छप्परफाड़ कमाई की थी। इसी के साथ अब फिल्म की तीसरे दिन की कमाई के आंकडे़ भी सामने आ गए हैं। चलिए जानते हैं कि तीसरे दिन देवरा पार्ट 1 ने कितना कलेक्शन किया है?
तीसरे दिन की फिल्म की कमाई (Devara)
Sacnilk.com के शुरुआती और अनुमानित आंकड़ों की मानें तो देवरा पार्ट 1 ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 40.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 161 करोड़ रुपये का हो गया है। फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन ही 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जिसके बाद अब उम्मीद की जा रही है कि फिल्म मंडे टेस्ट में भी पास करेगी और कोई बड़ा धमाका कर सकती है।
फिल्म का पहले दो दिनों का कलेक्शन (Devara)
इसी के साथ अगर इस फिल्म के बीते दो दिनों की कमाई की बात करें तो देवरा पार्ट 1 ने अपनी रिलीज के पहले दिन यानी ओपनिंग डे पर ही 82.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन 38.2 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसे देखकर लग रहा था कि फिल्म की कमाई में गिरावट आ सकती है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और फिल्म ने तीसरे दिन फिर से छलांग लगाई है और अच्छी कमाई की है।
जूनियर एनटीआर डबल रोल में हैं (Devara)
फिल्म देवरा पार्ट 1 की बात करें तो ये फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर तमाम रिव्यू हैं, ज्यादातर लोगों ने फिल्म को बेहद शानदार बताया है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर डबल रोल में नजर आ रहे हैं। जूनियर एनटीआर ने फिल्म में पिता और बेटे दोनों का किरदार निभाया है। फिल्म में सैफ अली खान विलेन के तौर पर नजर आ रहे है। साथ ही जाह्नवी कपूर का भी फिल्म में अहम रोल है।
देवरा 300 करोड़ की लागत में बनी है (Devara)
रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि इस फिल्म को बनाने में 300 करोड़ रुपये की लागत आई है। अगर फिल्म के कलेक्शन को देखें तो लग रहा है कि जिस हिसाब से फिल्म कमाई कर रही है, उससे जल्दी ही अपना बजट निकाल लेगी। हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी कि फिल्म पहले मंडे को कितनी कमाई करती है।