Khabarwala24 News Hapur: (Punjabi sabha) कोतवाली क्षेत्र में मोहल्ला कृष्णा गली के बाहर गढ़ रोड पर टिंबर कारोबारी दिनेश गुलाठी के साथ हुई लूटपाट की वारदात को लेकर पंजाबी समाज में रोष व्याप्त है। समाज के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से मुलाकात कर वारदात का पर्दाफाश करने की मांग की है। एसपी ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
पंजाबी समाज के राष्ट्रीय संयोजक प्रवीण सेठी, पंजाबी समाज के अध्यक्ष मनमोहन छाबड़ा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल एसपी अभिषेक वर्मा से मिला। उन्होंने कहा कि टिंबर व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का पुलिस जल्द से जल्द पर्दाफाश करें और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने 72 घंटे में वारदात का पर्दाफाश करने की मांग की। एसपी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में पुलिस की टीमें विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। वारदात का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा। इस अवसर पर दिवेश गुलाठी, रोशन खरबंदा, राजेश शर्मा (फल्लू), विनय अरोड़ा, सौरभ सिक्का, अनिल थापर, कपिल मुंजाल, ईशु सहानी, कपिल सहानी, राकेश कालड़ा, राजू ग्रोवर, डिंपल, आदि मौजूद थे।