Khabarwala24 News Simbhaoli सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव वैठ से लापता हुए किसान का (Dead Body) शव गांव से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित गांव राजापुर के रजवाहे में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रजवाहे से: निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वहीं स्वजन ने हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताते हुए कार्रवाई करने की मांग की है ।पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
क्या है मामले
गांव वैठ निवासी शकील अहमद ने बताया कि 28 फरवरी की सुबह को उनके पिता अब्बास अहमद जंगल से पशुओं का चारा लेने के लिए गए थे। देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं आए तो परिजन को उनकी हुई। काफी तलाश करने के बाद भी उनका पता नहीं चल सका। एक मार्च की सुबह को उन्होंने थाने पहुंचकर पिता के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई ।तभी से परिजन उनकी तलाश कर रहे थे ।
रजवाहे में पड़ा देखा शव
शुक्रवार की सुबह गांव राजापुर के कुछ किसान जंगल से चारा लेने के लिए गए थे। जहां उन्होंने गांव के रजवाहे में एक व्यक्ति का शव (Dead Body)पड़ा हुआ देखा। शव मिलने की सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो उसकी शिनाख्त लापता हुए किसान अब्बास के रूप में हुई। इसकी सूचना पुलिस ने मृतक के परिजन को दी। पुलिस के अनुसार शव दो दिन पुराना लग रहा है ।शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।वहीं स्वजन ने किसान की हत्या करने के बाद शव को रजवाहे में फेंकने की आशंका व्यक्त की है।
क्या कहती है पुलिस
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है।