खबरwala 24 न्यूज, हापुड़
संयुक्त निदेशक चिकित्सा मेरठ मंडल ने गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। अस्पताल पर पहुंचने वाले रोगियों को बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए। साफ सफाई को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में दवाओं की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। जरूरत के अनुसार डिमांड बनाकर भेजें।लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई होगी।
संयुक्त निदेशक चिकित्सा डाक्टर राजेंद्र सिंह गढ़ रोड स्थित सीएचसी पहुंचे। उन्हें प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई की स्थिति ठीक नहीं मिली। इस पर उन्होंने सीएचसी अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बच्चा वार्ड का निरीक्षण कर, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता को जांचा और कहा कि दवाओं की कमी बर्दाश्त नहीं होगी। बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से जिन दवाओं की आवश्यकता है उन्हें नियमानुसार रखा जाए।
संयुक्त निदेशक ने मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सुनील कुमार त्यागी को निर्देश दिया कि वह समय-समय पर अस्पतालों का निरीक्षण कर अव्यवस्थाओं को दूर करें और जो भी कमियां हैं। उनके बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं।
संयुक्त निदेशक ने फार्मेसी का निरीक्षण कर, दवाओं की उपलब्धता की जांच कर आवश्यक निर्देश दिए। अधिकांश दवाएं मिलने पर उन्होंने संतोष जताया और रिकार्ड को दुरस्त रखने के आदेश दिए। मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर सुनील कुमार त्यागी ने अस्पताल में चल रही कई सुविधाओं के बारे में बताया। सीएचसी अधीक्षक डाक्टर दिनेश खत्री, नीरज कुमार सैनी, अनुज त्यागी समेत अन्य चिकित्सक और स्टाफ मौजूद रहे।
———–