Khabarwala 24 Dog Tail Never But Becomes Straight : Crook Tail ये बात सही है कि कुत्तों की पूंछ गोलाकार और घुमी हुई होती है और किसी भी तरह से इसको सीधा नहीं किया जा सकता. हालांकि दुनिया में ऐसे कुत्ते भी होते हैं जिनकी पूंछ सीधी होती है. कुछ कुत्तों की तो पूंछ होती ही नहीं. वैसे हर कुत्ते की पूंछ टेढ़ी नहीं होती. पर जिनकी होती है, उसे सीधा करने की जितनी भी कोशिश की जाए, वह टेढ़ी ही रहती है. दरअसल, हर कुत्ते की पूंछ टेढ़ी होगी कि नहीं, यह उसकी नस्ल और उसकी जीन्स पर निर्भर करता है. वैज्ञानिक मानते हैं कि अगर किसी कुत्ते को टेढ़ी पूंछ की जरूरत होती है तो कुछ पीढ़ियों में उसकी पूंछ विकसित हो जाती है. अधिकांश तौर पर यह कुत्ते के सदियों से हो रहे विकास का नतीजा होता है। कई विशेषज्ञ मानते हैं कि ठंडे इलाकों में रहने वाले कुत्तों के पूर्वजों को अक्सर पूंछ को मोड़कर रखना होता था. वे कई बार आराम करते हुए अपने पूंछ को नाक के ऊपर रख लेते थे, जिससे उन्होंने गर्मी मिल सके. कुत्तों की टेढ़ी पूंछ उनकी जरूरतों की वजह से टेढ़ी विकसित हुई।
ठीक नहीं होता सेहत के लिए (Crook Tail)
आजकल सर्जरी की ऐसी कई प्रक्रियाएं आ गई हैं जिससे कुत्ते की पूंछ को सीधा किया जा सकता है. फिर वो अपने आप टेढ़ी नहीं होतीं. हमेशा सीधी ही रहती हैं। अब सवाल यह उठता है कि क्या कुत्ते की पूंछ सीधी की जा सकती है. हालांकि बताया जाता है कि इस तरह से कुत्ते की पूंछ सीधी कराना कुत्ते की सेहत के लिए ठीक नहीं होता।
कई प्रजातियां, नहीं है पूंछ (Crook Tail)
कुत्तों की ऐसी बहुत सी प्रजातियां हैं जिनकी पूंछ सीधी होती है. इनमें बेसेंजी और फराहो हाउंड प्रमुख हैं. सीधी पूंछ प्राकृतिक तौर पर ही होती है। दुनिया में कुत्तों की कई प्रजातियां ऐसी भी होती हैं जिनकी पूंछ होती ही नहीं है. इनमें फ्रेंच बुलडॉग, बोस्टन टेरियर, वेल्श कोर्गी, जैसी प्रजातियां प्रमुख हैं. इनकी पूंछ देखने को नहीं मिलती।
सही नहीं अचानक बदलाव (Crook Tail)
अगर कुत्ता खुद पूंछ को टेढ़ी कर रहा है, तो कोई समस्या नहीं, फिर भी पूंछ का टेढ़ा होना दर्द का संकेत माना जा सकता है। कुत्ते की पूंछ पहले से ही यानी प्राकृतिक रूप से टेढ़ी हो कोई बात नहीं. पर अगर आपके कुत्ते की पूंछ अचानक ही टेढ़ी हो जाए या ज्यादा ही टेढ़ी हो जाए तो चिंता की बात हो सकती है।
रीढ़ की हड्डी से सीधा जुड़ाव (Crook Tail)
पूंछ कील की तरह निकली लगती है. इसी वजह से कुत्तों को हेमी वर्टिबरेट कहा जाता है। कुत्ते की पूंछ उसकी रीढ़ की हड्डी का विस्तार होती है. उसके टेढ़ा होने का मतलब यह नहीं है कि उनकी रीढ़ की हड्डी भी टेढ़ी ही होगी. रीढ़धारी जानवर होने के नाते उनकी रीढ़ की हड्डी से पूंछ का सीधा जुड़ाव होता है।