तिरुवनंतपुरम, 4 नवंबर (khabarwala24)। मुन्नार घुमने आईं मुंबई की असिस्टेंट प्रोफेसर को परेशान करने वाले तीनों टैक्सी ड्राइवरों के खिलाफ केरल सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है। तत्काल प्रभाव से तीनों आरोपियों के लाइसेंस को रद्द किया जा रहा है।
पीड़ित महिला जान्हवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें मुन्नार में जैसा उनके साथ व्यवहार किया गया इसका पूरा ब्योरा था। इस पोस्ट को देख लोगों ने केरल सरकार और टूरिस्ट सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को हिरासत में लिया। अब परिवहन मंत्री केबी गणेश ने तत्काल प्रभाव से लाइसेंस रद्द करने की घोषणा की है।
मंत्री ने कहा, “बिना किसी देरी के तत्काल प्रभाव से इस मामले में शामिल चालकों के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे। प्रगतिशील प्रदेश में ऐसी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
उन्होंने दावा किया कि सरकार कानून का सम्मान करने वाले कामगारों के साथ है, जिनमें ऑनलाइन कैब चलाने वाले भी शामिल हैं, लेकिन जो कानून के खिलाफ काम करेंगे या अनर्गल गतिविधियों में लिप्त होंगे, उनके विरुद्ध कड़े कदम भी उठाए जाएंगे।
मंत्री ने आगे कहा, “केरल या भारत में कहीं भी उबर पर कोई प्रतिबंध नहीं है। मुन्नार का मामला आजीविका के लिए प्रयास का नहीं बल्कि कानून को तोड़ने का है।”
दरअसल, मुन्नार पहुंचा एक ग्रुप जो ऑनलाइन टैक्सी बुक कर कोच्चि और अलाप्पुझा होते हुए आया था, उसे टैक्सी यूनियन के लोकल ड्राइवरों ने काफी परेशान किया। उन्हें रोका और कहा कि मुन्नार में ऑनलाइन कैब की इजाजत नहीं है।
जब जान्हवी ने इसकी शिकायत पुलिस में करनी चाही तो उसे सुना नहीं गया। कथित तौर पर जब उन्होंने पुलिस से मदद मांगी, तो समझाने के बजाए उन्हीं का साथ देती नजर आई।
इस पूरे घटनाक्रम से दुखी जान्हवी की पोस्ट वायरल होते ही केरल में भूचाल सा आ गया। उनकी पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पर्यटन मंत्री पी.ए. मोहम्मद रियास ने दखल दिया, जिसके बाद तुरंत विभागीय कार्रवाई हुई।
दो पुलिस अधिकारियों – ग्रेड सब-इंस्पेक्टर जॉर्ज कुरियन और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर साजू पॉलोज को सस्पेंड कर दिया गया।
तीन टैक्सी ड्राइवरों, पी. विजयकुमार (40), के. विनायकन और ए. अनीश कुमार (40) को पर्यटकों को गलत तरीके से रोकने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। हालांकि बाद में उन्हें स्टेशन बेल पर रिहा कर दिया गया।
वहीं, परिवहन विभाग ने मंत्री के निर्देश पर ड्राइवरों के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गणेश कुमार ने चेतावनी दी कि भविष्य में अगर ऐसी कोई घटना होती है तो नतीजे गंभीर होंगे। उन्होंने कहा, “किसी को भी केरल की छवि खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”
Source : IANS
डिस्क्लेमर: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में Khabarwala24.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर Khabarwala24.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Khabarwala24 पर. Hindi News और India News in Hindi से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें और Youtube Channel सब्सक्राइब करे।















