Khabarwala24 News Garhmukhteshwar (Hapur): Crime News(इमरान अली) कोतवाली क्षेत्र के गांव नयागांव में हुए वीरपाल सिंह हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने घटना में शामिल दो बाल अपचारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बाल अपचारी में एक किशोरी भी शामिल है। जबकि उनके अलावा तीसरा आरोपी पड़ोसी गांव गढ़ावली का रहने वाला है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में प्रेम प्रसंग के कारण घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
क्या है मामला
पांच दिन पूर्व गांव नयागांव इन्यातपुर में रहने वाले वीरपाल सिंह खेत पर जाने के बाद लापता हो गया था। उसके दो दिन पूर्व उसका शव खादर क्षेत्र अंतर्गत गंगा किनारे पड़ा मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भेजकर जांच शुरू की। जिसमें उसकी मौत गला दबाकर होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद मृतक के परिजन ने गांव के रहने वाले तीन लोगों सहित दो अज्ञात के खिलाफ हत्या किए जाने का अारोप लगा तहरीर दी थी।
पुलिस ने किया वारदात का पर्दाफाश
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमबीर सिंह ने हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए नयागांव निवासी एक किशोरी सहित दो बाल अपचारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपचारी में एक आरोपी ने बताया कि गिरफ्तार की गई उसकी बहन के साथ वीरपाल प्रेम करता था। जिसको कई बार समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना, जिसके कारण ही उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि दो बाल अपचारी के अलावा गांव गढ़ावली का रहने वाला कृष्णपाल सिंह काे गिरफ्तार किया है।