khabarwala24 News Garhmukhteshwar (Hapur) : Crime News बहादुरगढ़ थाने से चंद कदमों की दूरी पर गांव डेहरा रामपुर में स्थित बाइक शोरूम की छत की टीन काटकर चोर अन्दर प्रवेश कर गए। चोरों ने वहां रखे गल्ले को तोड़कर उसमें रखे साढ़े तीन लाख रुपये चोरी कर लिए। पीड़ित शाेरूम स्वामी को सुबह शोरूम खोलने पर मामले की जानकारी हो सकी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने घटना की रिपाेर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
गांव चांदनेर निवासी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि वह गांव डेहरा रामपुर में बाइक का शोरूम करता है। रोजमर्रा के तरह रविवार की शाम को वह शोरूम को बंद कर घर चला गया था। सोमवार की सुबह जब वह शोरूम पहुंचा तो देखा की शोरूम की छत की टीन कटी हुई थी। टीन को कटा देखकर वह अचंभित हो गया। पीड़िता ने देखा कि उसके गल्ले का ताला टूटा हुआ है, जबकि सामान बिखरा पड़ा हुआ है। पीड़ित ने देखा कि उसके गल्ले में रखे साढ़े तीन लाख रुपये गायब हैं। चोरी की घटना को लेकर पीड़ित ने डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। थाना प्रभारी हरि कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।