Khabarwala 24 News Hapur: Crime News थाना हापुड़ नगर पुलिस ने मोहल्ला गद्दापाड़ा में एक घर में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध बूचड़खाने का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भैंस प्रजाति का मांस/अवशेष, छह जिन्दा पशु व पशु कटान करने के उपकरण एवं अवैध हथियार बरामद किया है।
क्या है पूरा मामला (Crime News)
थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध पशु कटान करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोहल्ला गद्दापाड़ा एक घर में पशुओं का अवैध कटान चल रहा है। इस पर पुलिस टीम का गठन कर मौके पर छापामार कार्रवाई की गई।
कौन हैं आरोपी (Crime News)
पुलिस ने बताया कि मौके से देहली गेट थाना हापुड नगर निवासी फैसल, मौहल्ला गद्दापाडा थाना हापुड नगर निवासी कासिफ, मोहल्ला देहली गेट थाना हापुड नगर जनपद हापुड निवासी हाजी सलीम को गिरफ्तार किया गया है।
यह किया गया बरामद (Crime News)
पुलिस ने बताया कि मौके से भैंस प्रजाति का मांस/अवशेष, 06 जिन्दा पशु (कटरे), पशु कटान के उपकरण (दाव, छुरा, कुल्हाडी, लकडी का गुटका, रस्सी व 02 इलैक्ट्रानिक कांटे आदि, दो तमंचे व कारतूस बरामद किए गए हैं।