CRIME NEWS KHABARWALA NEWS Garhmukteshwar (Hapur) इमरान अली :कोतवाली क्षेत्र के नयागांव में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव उसके ही घर के कमरे में रस्सी से फंदे पर लटका मिला। महिला की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या करने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या है मामला
गांव निवासी शीला देवी के पति लोकेश की चार माह पूर्व ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई थी। उसके एक लड़का, दो लड़की है। पति की मौत के बाद वह वह परिवार का जैसे तैसे कर पालन पोषण कर रही थी। सोमवार की रात को खाना खाने के बाद सो गई थी। मंगलवार की सुबह उसका शव घर के कमरे में कूंदे से रस्सी पर लटका मिला। जिसको देखकर स्वजन के पैरों तले जमीन खिसक गई।
हत्या का लगाया आरोप
इस मामले की जानकारी मृतका के स्वजन को दी गई। सूचना पर पहुंचे मृतका के स्वजन ने महिला की हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया। उनका आरोप था कि महिला के पति की मौत के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसको उत्पीड़न करते थे।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का कारण रिपोर्ट में स्पष्ट हो सकेगा। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जाएगी।