Khabarwala24 News Garhmukhteshwar ( Hapur ) : Crime News गढ़मुक्तेश्वर जिला बुलंदशहर के एक गांव में रहने वाले एक युवक ने सिंभावली थाने में तहरीर दी है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी बहन के ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज में मनपसंद कार न मिलने पर रिश्ता तोड़ दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला
जिला बुलंदशहर के थाना अगौता क्षेत्र के गांव बागवाला में रहने वाले खुर्शीद अली ने बताया कि उसकी बहन का निकाह सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले युवक के साथ तय हुआ था। कुछ दिन पहले दोनों परिवार के बीच रिश्ता पक्का होने पर 51 हजार रुपये की नकदी सहित सोने की चेन और कपड़े दिए गए। वह अपनी मर्जी से बहन को शादी में एक बुलैट बाइक दे रहा था, लेकिन बिचौलिया ने मना कर दिया और एक चार पहिया कार की मांग की। जिसमें पीड़ित ने अपनी बहन को खुशी से एक वैगनार कार देने के लिए कहा। लेकिन दो दिन पहले ही आरोपित पक्ष ने बीचौलिया के माध्यम से दहेज में स्विफ्ट कार की मांग की। आरोपित ने कहा गया है कि शादी तभी होगी, जब स्विफ्ट कार मिलेगी। जब लड़की पक्ष द्वारा कार देने से मना कर दिया तो आरोपितों ने रिश्ता तोड़ दिया।
सात मई को आनी थी बारात
पीड़ित ने बताया कि शादी की सभी तैयारी पूरी कर ली गई थी, सात मई को बरात आनी थी, जिसके लिए हलवाई, टैंट, खाद्य सामग्री समेत अन्य चीजों का पैसा जमा किया हुआ है, लेकिन लड़का पक्ष द्वारा दहेज की मांग पूरी न होने पर रिश्ता तोड़ दिया गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।