Sunday, January 26, 2025

Crime news:ग्राम प्रधान से रंगदारी मांगने, मुकदमें में गवाही न देने पर नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरवाला24 न्यूज, हापुड़ Crime news:सिंभावली थाना क्षेत्र के ग्राम मुरादपुर के ग्राम प्रधान फहीम चौधरी ने अदालत में प्रार्थना पत्र देते हुए गांव के नौ लोगों पर रंगदारी मांगने और मुकदमें में गवाही न देने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। अदालत के आदेश पर सिंभावली पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

ग्राम मुरादपुर निवासी फहीम ने अदालत में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि गांव के आसिफ आदि आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं। इनपर मुकदमा अपराध स0-143/ 2006 धारा-323,324,325,504, 506, 302 आईपीसी में दस वर्ष का कठोर कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित किये जा चुके हैं और उसके द्वारा लिखाया गया मुकदमा धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 452, 307 आईपीसी न्यायालय F.T.C. I हापुड़ में विचाराधीन है। इन लोगों से उसकी माता ने ग्राम की प्रधान रहते हुए लगभग 40 करोड़ रुपये की सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराई थी। अब वह गांव का प्रधान बना है। तब से ये लोग उससे विकास कार्यों मे रंगदारी की मांग करते चले आ रहे है।

यह लगाया गया आरोप

आरोप है कि 26 जनवरी को शाम करीब 5 बजे वह अपने घर मे कुछ व्यक्तियों के साथ बैठा हुआ था। तभी गांव के ही आसिफ, असलम , खालिद, तालिब, मुशाहिद शहरयाब, नासिर, कादिर व सुहेल उसके घर में घुस आये और उससे विकास कार्यों में 50000 रूपये महीना रंगदारी की मांग की और उक्त मुकदमे में गवाही ना देने की धमकी दी। उसके द्वारा इन बातों को ना मानने पर आरोपियों ने गंदी -गंदी गालिया देते हुए उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। उसके भाई व अन्य लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। अदालत के आदेश पर सिंभावली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles