khabarwala24 News Hapur : Crime News मुरादाबाद के एक सोना चांदी के व्यापारी से एक व्यक्ति ने तीन लाख रुपये हड़प लिए। आरोपी ने पीड़ित को सोने के जेवर दिखाकर पीतल के जेवर दे दिए। इसको लेकर पीड़ित ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
क्या है मामला
लाइनपार लक्ष्मणपुरी मुरादाबाद निवासी संजय कुमार गोयल ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह एक सीधा सादा कानून का पालन करने वाला व्यक्ति हैं और सोने चांदी का व्यापारी है। उसकी एक अज्ञात व्यक्ति से मुलाकात मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर हुई थी। जहां उक्त अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोबाईल नंबर ले लिया था । अज्ञात व्यक्ति का फोन उसके फोन पर 21 जनवरी की शाम को आया और अपनी पुस्तेनी सोने चांदी के जेवरात बेचने को कहा और उसके बाद निरन्तर फोन आता रहा ।
तीन लाख में हुआ था जेवर का सौदा
पीड़ित समय निकाल कर 29 जनवरी को हापुड़ उक्त व्यक्ति से माल खरीदने आया तो उक्त व्यक्ति उसे गुरुद्वारा निकट अम्बेडकर चौक पर खड़ा मिला जिससे फोन करके पहचान हुई। आरोपी उसे अपने साथ ई रिक्शा में बैठाकर अज्ञात स्थान पर ले गया। वहां उसे सोने का माल दिखाया जिसमें सोने के दाने थे । माल दिखाकर बताया कि करीब 100 ग्राम सोने के जेवरात बताये। तीन लाख रुपये में जेवरात का सौपा हुआ। आरोपी ने जालसाजी कर दिखाया गया माल बदल कर हुबहु पीतल का माल उसको दे दिया और तीन लाख रुपये ले लिए।
घर वापस लौटने पर हुई वारदात की जानकारी
घर लौटने पर पीड़ित ने सारा माल चैक किया तो सारा माल पीतल का था । पीड़ित ने आरोपी को फोल किया तो उफसने गाली गलौच की और धमकी दी कि अगर कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे ।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को पकड़ा जाएगा।