khabarwala24 news Dholana (Hapur)Crime news : थाना कपूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत बाइक सवार बदमाशों ने बीघेपुर के पास दिनदहाड़े एक कलेक्शन एजेंट से हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने एजेंट से 90 हजार रुपए लूट लिए और फरार हो गए। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्र में नाकेबंदी कराकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार बुलंदशहर जनपद के गुलावठी में माइक्रो फाइनेंस कंपनी है। कंपनी में कार्यरत कलेक्शन एजेंट कपूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बीघेपुर में समूह की महिलाओं से कलेक्शन करने के लिए आया था। दोपहर के समय जब वह बाइक पर सवार होकर ग्राम बीघेपुर के पास पहुंचा तो एक अन्य बाइक पर सवार दो बदमाशों ने तमंचे से बल पर उसे रोक लिया और गोली मारने की धमकी देते हुए 9 हजार रुपये लूट कर ले गए। वारदात की सूचना मिलने पर सीओ वरुण मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और वारदात के बारे में जानकारी कर बदमशों की तलाश शुरू कर दी।
क्या बोले सीओ
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा। इस संबंध में आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं।