खबरwala 24 न्यूज हापुड़:
चीन और अन्य देशों में कहर बरपा रहे कोरोना के फैलने की आशंका व्यक्त करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी कर दिया है। इस अलर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने जांच के दायरे को बढ़ा दिया है। पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो 216 लोगों की कोरोना जांच की गई है। हालांकि, अभी तक जिले में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है।
कोरोना की लहर एक बार फिर पड़ोसी देशों में कहर बरपा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जांच तेज करने का निर्देश जारी कर दिया है। दूसरे देश से आने वाले लोगों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आशाओं और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर कार्यरत सीएचओ को जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो गांव और शहरों में बनाई गई निगरानी समिति को एक्टिव कर दिया गया है। इसके अलावा आशाओं को निर्देश दिया गया है कि वह जब टीकाकरण या फिर किसी अन्य सर्वे के लिए घर-घर जाए तो बीमार व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दें। ताकि, बुखार, सर्दी-जुकाम के मरीजों की एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच कराई जा सके।
क्या कहते हैं सीएचसी के अधीक्षक —
मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर कोरोना की जांच का दायरा पिछले एक सप्ताह में बढ़ा दिया गया है। अस्पताल आने वाले बुखार, सर्दी-जुकाम से पीड़ित मरीज की जांच कराई जा रही है। फिलहाल अभी कोरोना का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया है। डाक्टर दिनेश खत्री, सीएचसी अधीक्षक
पिछले एक सप्ताह में हुई जांच का विवरण –
दिन जांच हुई
सोमवार 31
मंगलवार 15
बुधवार 29
बृहस्पतिवार 50
शुक्रवार 19
शनिवार 25
सोमवार 47
(नोट : यह आंकड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लिए गए हैं।)