Khabarwala 24 News Hapur: केंद्र सरकार पर पूंजीपतियों को लाभ देने का आरोप लगा सोमवार को Congress कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आवास विकास स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) के कार्यालय पर धरना दिया। साथ ही हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की विस्तार से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव अशोक शर्मा ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की नीतियों से पूरा देश चिंतित है। सरकार चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। एक समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेशकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। उस समूह पर भारतीय बैंकों का करीब 80 हजार करोड़ रुपये बकाया है। पिछले कुछ दिनों में एलआईसी के 39 करोड़ पालिसी धारकों और निवेशकों को 33,060 करोड़ का नुकसान हुआ है। कांग्रेस पार्टी घोर पूंजीवाद के खिलाफ है। इसके आगे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के तहत हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की विस्तार से निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई। साथ ही निवेश की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने की मांग की।
धरना देने वालों में प्रमोद कात्यान, नरेश भाटी, इरफान, एजाज अहमद, दीपक मोघे, पोहित सिंह, अफजाल, फिरोज कुरैशी, मदन आदि मौजूद रहे।