खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संजीव मित्तल सोमवार सुबह को Collectorate कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट के निरीक्षण के साथ साथ वह तहसील हापुड़ का भी निरीक्षण करेंगे। अफसरों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश भी देंगे।
राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल सोमवार सुबह को कलेक्ट्रेट Collectorateपहुंचे। जहां उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने कलक्ट्रेट का निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट निरीक्षण के बाद तहसील हापुड़ का भी निरीक्षण करेंगे।
अफसरों में मची रही अफरा तफरी
राजस्व परिषद के अध्यक्ष का निरीक्षण का कार्यक्रम कुछ दिन पहले ही जिला मुख्यालय पर पहुंच गया था। कार्यक्रम को लेकर अफसर तैयारी में जुटे हुए थे। बुकलेट आदि तैयार कराकर अभिलेखों का रखरखाव भी बेहतर कराया गया था। राजस्व परिषद के अध्यक्ष संजीव मित्तल के यहां पहुंचते ही अफसरों में अफरा तफरी मच रही। सभी इसी प्रयास में थे कि सही सलामत निरीक्षण निपट जाए। हालांकि निरीक्षण को लेकर अफसरों में पहले से ही काफी तैयारी कर रखी थी।