खबरwala 24 न्यूज हापुड़: किशोर स्वास्थ्य मंच का शुक्रवार को सर्वोदय इंटर कालेज में आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुनील कुमार त्यागी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि खानपान का ध्यान न रखने पर शरीर में खून की कमी से एनीमिया हो जाता है। किशोरावस्था में पोषक तत्वों की ज्यादा जरूरत होती है और पोषक तत्व न मिलने पर इस तरह की समस्या हो जाती है। इसलिए घर का बना पोषण युक्त भोजन करें।
कार्यक्रम के दौरान आरबीएसके के डीईआइसी मैनेजर डाक्टर मयंक चौधरी ने छात्रों को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक और मानसिक परिवर्तन के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में क्षय रोग विभाग से जिला पीपीएम कोआर्डिनेटर सुशील चौधरी ने क्षय रोग के लक्षणों के बारे में विस्तार से बताते हुए क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी दी। साथ ही छात्रों से आह्वान किया कि यदि किसी व्यक्ति में क्षय रोग के लक्षण दिखें तो उसे जांच कराने के लिए प्रेरित करें।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के जिला समन्वयक परीक्षित तेवतिया ने बताया कि पहली बार गर्भवती होने पर सरकार की ओर से तीन किश्तों में पांच हजार रुपए का भुगतान बेहतर पोषण के लिए किया जाता है।
आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक डाक्टर मारूफ चौधरी ने योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत लाभार्थी परिवार को हर वर्ष पांच लाख रुपए तक का उपचार उपलब्ध कराया जाता है। यह लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी परिवार के हर सदस्य का आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है।
यदि किसी ने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है तो जन सुविधा केंद्र, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जाकर अपना कार्ड बनवा लें।
आरबीएसके टीम में डाक्टर प्रीति, स्टाफ नर्स शालिनी, फार्मासिस्ट बिजेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे। सहायक अध्यापिका रिचा त्यागी, सोनम, सहायक अध्यापक हरिओम, टीकम सिंह, करतार सिंह, भूपेंद्र शिशौदिया और पवन कुमार का कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग रहा।